Joke 1:
लड़की की सख्त फैमिली
लड़की – आज मेरे भाई ने मुझे तुम्हारे साथ बाईक पर देख लिया ।
लड़का – ओ तेरी, तो फिर क्या हुआ बाद में…
लड़की – फिर क्या बस का किराया वापिस ले लिया…
फैमिली बहुत सख्त है मेरी…
Joke 2:
न्यूज पेपर में आनेवाला राशिफल तो केवल
सिंगल लोगों के लिये है
बाकी शादीशुदा लोग तो
घरवाली का मुँह देखकर ही
समझ जाते है कि,
आज का दिन कैसा जायेगा
Joke 3:
कुछ लड़को का कॉमनसेंस भी न बिलकुल जीरो होता है…
साले, जेन्ट्स टॉयलेट में लिखकर आयेंगे –
“आई लव यू प्रिया”
अब बोलो,
क्या कभी प्रिया वहाँ पढ़ने जायेंगी ?
Joke 4:
बच्चों के साथ बहुत सावधानी से बात करनी चाहिये,
वर्ना परिणाम काफी भयानक साबित हो सकता है…
बच्चा (नल से पानी को आते देख) – पापा ये पानी कहा से आता है ?
बाप – बेटा नदी से…
बेटा – तो फिर मुझे नदी देखनी है….
पापा उसे पास में नदी दिखाने ले जाते है, वहाँ वो अपने बाप को धक्का मारकर नदी में गिरा देता है ।
और भागते हुए घर आकर अपनी माँ से कहता है –
“मम्मी जल्दी नल चालू करो, पापा आते ही होंगे…”
Joke 5:
लड़का – मम्मी “लव मैरिज” करने से घरवाले नाराज होते हैं क्या ?
मम्मी – तू जरूर किसी चूडैल के चक्कर में होगा । और यह सब तुझे उसी डायन ने कहा होगा ।
लड़किया तो बस लड़के को फँसाने में ही लगी रहती है,
जहाँ अच्छा लड़का देखा नहीं, कि शुरु हो गयी,
बेटा तू इनसे बच के रहना । ये बहुत मक्कार और कमीनी होती है ।
और इनका तो खानदान भी….
लड़का – बस मम्मी बस… ऐसा कुछ नहीं है…
वो तो पापा बता रहे थे, कि आप दोनों की “लव मैरिज” हुई थी
You may also like
जयशंकर का यूएन में भाषण: पाकिस्तान और ट्रेड वॉर का नाम लिए बिना बहुत कुछ कहा
इंदौरः बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, स्कूटी सवार महिला घायल
उदयपुर में आज 28 सितंबर को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
क्या आप जानते हैं लिवर कैंसर से बचने के लिए कौन से खाद्य पदार्थ हैं फायदेमंद?
Ramleela in Kota: 78 साल के शकूर 51 सालों से बन रहे केवट, रिटायर्ड टीचर की 'राम' में आस्था जानें